Sunday, December 5, 2010
Sunday, November 7, 2010
Thursday, November 4, 2010
Thursday, October 28, 2010
सार्थक चर्चा ................
Wednesday, October 27, 2010
फिर से हरियाली की ओर........support Nuclear Power
पता नहीं मेरा देश कब जागेगा? हमारे देश का जनता अपने देश में परमाणु उर्जा संयंत्र लगाने का भरपूर विरोध करते रहे हैं । जहाँ कहीं भी यूरेनियम खनिज का खनन कार्य शुरू करने कि कोशिश की जाति है, जनता को उसके खिलाफ भड़काया जाता है और काम बंद कर दिया जाता है । भोली भाली जनता को गलत सुचना के आधार पर भटकना बहुत आसान है । परमाणु उर्जा से सम्बंधित विभागों में काम करने वालों के अलावा ऐसे कितने लोग हैं जिन्हें परमाणु/नाभिकीय उर्जा के बारे में जानकारी है ? बहुत ही कम लोग जानते हैं कि परमाणु ऊर्जा एक ऐसा स्रोत है जो की उत्सर्जन मुक्त है।
मै जानती हू जब मैं ये कहूँगी, तो नाजाने कितने लोग कहेंगे कि नहीं, आज तक उसकी वजह से मानवता का कितना नुकसान हुआ है । हिरोशिमा और नागासाकी को हम नहीं भूले है, ..... पर आये दिन जो बम फ़ट रहे है वो तो किसी और चिजो से बने है । Dynamite से आप घर उड़ा सकते हैं, तो क्या दुनिया के सारे खानों में उसका इस्तमाल बंद हो गया है ।
हाँ, इस बात का दूसरा समाधान यह है हम जैव-ईंधन (biofuel), सौरउर्जा और wind turbines का उपयोग कर सकते है पर इसके कुछ परिसीमाए है । ये बहुत ही महंगे उर्जा स्रोत हैं ।
आज जब फ्रांस जाकर उनकी फास्ट ट्रेन का टिकिट बुक करते हैं, तो कितना अच्छा लगता है की हम तेज तथा प्रदुषण रहित रेल में बैठे है। फ्रांस ऐसा देश है जहा ७२ % बिजली उत्पादन परमाणु ऊर्जा से होता है। हम जो पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस उपयोगिता में लाते है वो एक दिन खत्म हो जायेंगे तब तो हमें कोई विकल्प सामने लाना होगा । और भूल रहे हैं कि इसके चलते हम कितना प्रदुषण पृथ्वी पर फैला रहे है ।
ये सब बातें हमारे पर्यावरण तथा सभ्यता को बहुत क्षति पहुंचा रही है । हमारे नेतागण ये बाते अच्छी जानते है पर इस तरफ ध्यान देने कि जगह वह अपनी रोटी सेंकने में व्यस्त रहते है ! (they are happy to support fuel lobbies).
जब हमारा संपूर्ण ब्रम्हाण्ड परमाणु उर्जा पर चलता है तो हम क्यूँ नहीं ?
Monday, October 25, 2010
फिर छिड़ी बहस.........
पिछले सप्ताहांत मेरे घर में हमारे एक मित्र खाने पे आये थे । आते ही उन्होंने मेरे सामने एक मिठाई रखी जो दिखने में बड़ी सुन्दर लग रही थी । उन्होंने मुझसे पूछा कि बताओ ये क्या है । जवाब देने कि जगह मैंने टप से उसमे से एक उठाकर अपने मुंह में डाल लिया । बड़ी ही लज़ीज़ मिठाई थी ।
(आप उस मिठाई का चित्र यहाँ देख सकते है : Foodeterian) ।
वैसे तो हमारे ये मित्र, बहुत अच्छा खाना बना लेते हैं, पर मुझे उनकी इस मिठाई की दाद देनी पड़ी । इस बात से हमारे बीच ये बहस छिड़ गई कि सबसे अच्छा खाना कौन बनाता है ।
उनका कहना था कि मर्द बेहतर खाना बनाता है .... मेरे बनाये हुए व्यंजनों को चट करते हुए उन्होंने मुझे दुनियाभर के बड़े बड़े होटलों के प्रसिद्द chef के नाम गिनाये ।
मेरा कहना ये था कि चाहे आदमी हो या औरत, खाना वही अच्छा बना सकता है जिसे खाना बनाने की अभ्यास हो । भले ही बड़े बड़े कई होटलों के chef आदमी है, पर यदि आप दुनिया के नब्बे प्रतिशत घर में झांके, तो खाना बनाती हुई महिलाएं ही नज़र आयेंगी, चाहे वो भारत हो या अमेरिका ।
और एक बात और, आपने कितनी बार, हर किसीके मुंह से ये सुने होंगे कि "खाना तो सबसे अच्छा मेरी माँ ही बनाती है" ।
आपका क्या ख्याल है ?
चित्र साभार गूगल सर्च
Monday, October 18, 2010
तुम्हारे इंतजार में
तुम्हारे इंतजार में
ये इंतजार के दिन काँटों से चुभते हैं
और ये सावन के दिन भी ना भाते है
तुम्हारे इंतजार में
ना पूछो, तुम्हारे इंतजार में
खयालो में कई बार खो जाती हूँ
तुम्हारी तस्वीर से दिल बहलाती हूँ
तुम्हारे इंतजार में
हाँ, तुम्हारे इंतजार में
शामे मेरी सुलगती रहती है
दिल में दर्द की लहर उठती है
तुम्हारे इंतजार में
सिर्फ, तुम्हारे इंतजार में
राते चाँद से बातों में गुजारती हूँ
आंसूओं से रात कि स्याही धोती हूँ
तुम्हारे इंतजार में
साजन, तुम्हारे इंतजार में
Tuesday, September 21, 2010
ऐसी भी होती है टिप्पणियां
आज हमने मेल बॉक्स खोला तो चिन्मयी और मेरे ब्लॉग पर कुछ कमेंट्स थे ! जब टिप्पणियां आती है तो बहुत अच्छा लगता है । झट से खोला, पर टिप्पणियां पढ़ी नहीं गयी, किसी अजनबी दोस्त ने दिए थे एक के बाद एक ३ टिप्पणिया, दोनों के लिए एक जैसी । सारे के सारे किसी अस्वस्थ मानसिकता की गन्दी टिप्पणियां ....
बहुत बुरा लगा, कि क्या मानसिकता है ये । कोई ऐसा कायर इंसान है जो अपनी बीमार मनोवृत्ति का परिचय दे रहा है । ऐसे कमेंट्स तुरंत हटाना ज़रूरी होता है । पर मैं भी रोज ब्लॉग चेक नहीं कर पाती हूँ । इसलिए अब ये ज़रूरी हो गया है कि कहीं तो रोक लगाई जाय ।
इसलिए कमेन्ट मोडरेशन सक्षम कर रही हूँ ।
ऐसी मानसिकता वाले लोगों को रोकने का यही एक तरीका फ़िलहाल है मेरे पास । आशा करती हूँ आप मेरे इस फैसले का साथ देंगे ।
शुक्रिया
Friday, September 17, 2010
मजदूर......
शायद इसलिए हूँ मजबूर ।
गढता हूँ मैं ही कल-आज,
फिर भी ठुकराता समाज ।
मेरे भी है सपने कुछ,
है मेरे भी अपने कुछ ।
बस रोटी और दाल मिले,
काम मुझे हर साल मिले ।
पेट में खाना, दिल को चैन,
सपने देखते हैं नैन ।
महलों की ना चाहत मेरी,
छोटी सी है राहत मेरी ।
झोपड़े पर एक तिरपाल,
मिले दिहाड़ी, मालामाल ।
इसलिए खटता हूँ दिन रात,
सोलह घंटे, दिन है सात ।
अपना बेटा पढ़ लिख जाय,
डॉक्टर वकील कुछ बन जाय ।
बेटी की भी हो जाय शादी,
मेरी पत्नी बन जाय दादी ।
अपनी किस्मत, अपना हाथ ।
हुज़ूर,
बस आपकी,
Wednesday, September 15, 2010
पीला पत्ता
Thursday, September 2, 2010
एक ब्लॉग में अच्छी पोस्ट का मतलब क्या होना चाहिए ?
बहुत सारे ब्लॉग तथा टिप्पणियां पढ़ने के बाद मन में यह सवाल आया कि आखिर ये ब्लॉग जगत है क्या ।
क्या यहाँ हम एक दूसरे पर आरोप लगाने के लिए आये है ? या अपनी बौद्धिक भूख तथा अपनी सर्जनात्मकता को रूप देने के लिए आये हैं ?
होना क्या चाहिए, और हो क्या रहा है ...
बार बार यही सोचती रही कि एक अच्छी पोस्ट किसे कहा जा सकता है , एक अच्छा ब्लॉग कैसा होना चाहिए ?
ऐसे बहुत ब्लॉगर यहाँ देख रही हूँ , जो अपना ब्लॉग प्रसिद्ध करने के लिए क्या क्या नहीं कर रहे है, कौन कौन से हथकंडे ना अपना रहे हैं । ऐसी सस्ती प्रसिद्धि उन्हें किस मोड़ तक ले जा रही है, क्या इस बात का इल्म है उन्हें ?
अगर आप सच में प्रतिभावान व्यक्ति है (चाहे आप पुरुष हो या स्त्री) तो क्या आपको सोचना नहीं चाहिए कि एक सार्थक पोस्ट क्या हो, कैसी हो ?
मुझे लगता है कि एक सार्थक पोस्ट वो होनी चाहिए जिससे समाज को कोई सन्देश मिले ।
या फिर कोई ऐसी रचना हो जो आपकी रचनात्मकता पर प्रकाश डाले, अपने तथा दूसरों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा दे और हमारी राष्ट्रभाषा के प्रचार का माध्यम बने ।
यह पोस्ट मैं किसी व्यक्तिविशेष पर ऊँगली उठाने के नहीं लिख रही हूँ ।
मैं देख पा रही हूँ कि कई लेखक है जिनकी कलम में बहुत ताकत है अगर वो अपनी लेखनी को सही दिशा दें और समाज को जागृत करने में उपयोग करें । यदि ऐसा हो तो यह कितना सुन्दर होगा । है ना ?
Friday, August 20, 2010
तुम्हारी याद......
तुम्हारे जाने से कितना सूना लगता है,
मन जाने क्यू बहुत उदास होता है,
तुम्हारी बाते याद आती है,
वो मुस्कराहट सताती है।
Saturday, August 14, 2010
क्या आपको याद है .....
यह गीत भारतीय राष्ट्रीय सेना (Indian National Army-आज़ाद हिन्द फ़ौज) के रेजिमेंट का quickmarch था।
यह गीत राम सिंह ठाकुर द्वारा रचित है, बाद में ये गीत देशभक्ति गीत बन गया, और वर्तमान में यहाँ गीत भारतीय सेना की रेजिमेंटल quickmarch है।
क्या आपको याद है ....
कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़
मरने से तू कभी न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर
जोश-ए-वतन बढ़ाये जा कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा हिम्मत तेरी बढ़ती रहे
खुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े
तू खाक में मिलाये जा कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा चलो दिल्ली पुकार के
ग़म-ए-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के
लहराये जा लहराये जा कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा
Take all your steps forward
Sing songs of happiness as you go
This life belongs to motherland
Lay it down for her a hundredfold You are the Tiger of India
Do not ever fear death
Blow away the enemy's head
Raise the spirits of your comrades Take all your steps forward
Sing songs of happiness as you go
Your life belongs to the motherland
Lay it down for her a hundredfold Your courage is your strength
The Lord listens to you
As for he who stands in your way
Turn him into dust and stamp him into the ground Take all your steps forward
Sing songs of happiness as you go
This life belongs to motherland
Lay it down for her a hundredfold "For Delhi" you scream
Hold your banner high
Plant it on the Red Fort
And let it fly eternally Take all your steps forward
Sing songs of happiness as you go
This life belongs to motherland
Lay it down for her a hundredfold
जय हिंद ।
Friday, August 13, 2010
अंधेरा ... अंधेरा !
अंधेरा ... अंधेरा !
अंधेरे से डरना क्या,
पलके मूंदे बैठना क्या,
आँखे बंद रखो तो
छाया रहेगा अंधेरा,
मन की आँखे खोलो तो,