आज हमने मेल बॉक्स खोला तो चिन्मयी और मेरे ब्लॉग पर कुछ कमेंट्स थे ! जब टिप्पणियां आती है तो बहुत अच्छा लगता है । झट से खोला, पर टिप्पणियां पढ़ी नहीं गयी, किसी अजनबी दोस्त ने दिए थे एक के बाद एक ३ टिप्पणिया, दोनों के लिए एक जैसी । सारे के सारे किसी अस्वस्थ मानसिकता की गन्दी टिप्पणियां ....
बहुत बुरा लगा, कि क्या मानसिकता है ये । कोई ऐसा कायर इंसान है जो अपनी बीमार मनोवृत्ति का परिचय दे रहा है । ऐसे कमेंट्स तुरंत हटाना ज़रूरी होता है । पर मैं भी रोज ब्लॉग चेक नहीं कर पाती हूँ । इसलिए अब ये ज़रूरी हो गया है कि कहीं तो रोक लगाई जाय ।
इसलिए कमेन्ट मोडरेशन सक्षम कर रही हूँ ।
ऐसी मानसिकता वाले लोगों को रोकने का यही एक तरीका फ़िलहाल है मेरे पास । आशा करती हूँ आप मेरे इस फैसले का साथ देंगे ।
शुक्रिया