Pages

Sunday, December 5, 2010

जिंदगी कि राहें ......

36 comments:

  1. दिल को छू लिया इस कविता ने!....प्रश्न बहुत गहरा है...और मन की इन भावनाओं को समझना भी बहुत मुश्किल है.

    ReplyDelete
  2. वाह ...तृप्ति जी बहुत खूब....
    बहुत ही प्यारी कविता....
    अच्छा है अपने अपनी व्यस्तता के बीच थोडा सा समय निकाला...
    यूँ ही कभी कभी कुछ लिखा करें...आप अच्छा लिखती हैं...

    पहचान कौन चित्र पहेली को अभी भी विजेता का इंतज़ार....

    ReplyDelete
  3. अनजान है वो
    इन बातों से
    की परवाने के लिए
    शमा जलती क्यों है?

    मैडम,इसका कारण एक शायर ने ये बताया है:-
    शमा ने आग रखी सर पे क़सम खाने को ,
    बाखुदा मैंने जलाया नहीं परवाने को.

    आपकी पोस्ट लगभग १ महीने बाद आई. हो सकता है इन दिनों किसी अन्य काम में व्यस्त रही हों. पढ़कर अच्छा लगा.

    ReplyDelete
  4. दिल को सुकुन देती एक सुदंर रचना।

    ReplyDelete
  5. वक़्त की धुंध में
    कहीं खो गई चाहत
    निगाहें मेरी फिर भी
    उसे ढूंढती क्यूं है?

    चाहत के साथ खोने और ढूंढने का रिश्ता पुराना है..
    एक उत्तम कविता...बधाई।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर. मुझे तो एक फ़िल्मी गाना याद आ गया. "इंतज़ार और अभी, और अबी, और अभी"

    ReplyDelete
  7. बहुत सारे प्रश्न, उत्तर एक ... ये भवानओं की बात है।

    ReplyDelete
  8. ज़िंदगी में हर चीज़ का हिसाब नहीं होता!
    हरेक 'क्यूँ' का जवाब नहीं होता!
    आशीष
    ---
    नौकरी इज़ नौकरी!

    ReplyDelete
  9. मन को छूते सवाल.... बेहतरीन प्रस्तुति ......

    ReplyDelete
  10. itni achhi rachna aur tum ... main naam se sahi pahchaan rahi hun n?
    vatvriksh me is rachna ke saath shamil ho jaiye , intzaar hai....

    ReplyDelete
  11. बहुत ही उम्दा रचना , बधाई ।

    ReplyDelete
  12. ... bahut sundar ... behatreen ... badhaai !!!

    ReplyDelete
  13. इंतजार .. शायद यही सच है

    ReplyDelete
  14. क्या बात है..बहुत सुन्दर!!

    ReplyDelete
  15. ओके, एक कविता सिर्फ आपके लिए :

    बहुत कम बाकी है-टाला पड़ा है।
    मगर उनकी आंखों पे, जाला पड़ा है।
    सुराही पड़ी है पियाला पड़ा है
    करें क्या-जुबानों पे, ताला पड़ा है
    बहुत सुर्खरूई थी वादों में जिनके
    जो मुंह उनका देखो तो काला पड़ा है।
    कहां उठ के जाने की तैयारियां हैं
    सब असबाब बाहर निकाला पड़ा है?
    यहां पूछने वाला कोई नहीं है
    जिसे भी जहां मार डाला, पड़ा है?
    भला कोई सीना है वो भी कि जिस पर
    न बरछी पड़ी है, न भाला पड़ा है !

    ReplyDelete
  16. sundar rachna, jab shamma aur parwane bane the tabhi se ye chal raha hai.

    ReplyDelete
  17. जीवन की विडम्बनायें बड़े ही सुन्दर ढंग से चित्रित कीं।

    ReplyDelete
  18. सवाल ही सवाल हैं। जवाब भी उनमें ही हैं।

    ReplyDelete
  19. आदरणीय
    डॉ . तृप्ति जी ...नमस्कार
    आपकी कविता में जिन सवालों को उठाया गया है ...सब सवाल विचारणीय हैं ...बहुत खूब

    ReplyDelete
  20. जितनी लंबी राहें होती हैं इंतजार उससे भी लंबा हो जाता है। इस लिए इंतजार तो करना ही छोड़ दिया जी....हां राह लंबी ही है..बस कहीं कहीं यादों के सायों में सुस्ता लेते हैं हम तो वरना तो जी सफर चालू आहे...अच्छी रचना

    ReplyDelete
  21. बहुत ही उम्दा रचना , बधाई

    ReplyDelete
  22. बहुत ही सुन्दर कविता. शुभकामनाएं
    मेरे व्लाग में आने के लिए धन्यवाद.
    मेरा सवाल 156 (चित्र पहचानिए)

    ReplyDelete
  23. बहुत ही सुंदर रचना है. पथरीले रास्ते का चित्र बहुत ही सही बैठ रहा है रचना के साथ . जिन्दगी ऐसे ही पथरीले रास्तों की कड़ी है जहाँ शायद इंतजार ही है.

    ReplyDelete
  24. अच्छे भाव हैं| स्पैलिंग्स पर थोड़ा ध्यान दीजिये|

    ReplyDelete
  25. यहाँ तो सारे प्रश्न इश्क की ओर ले जाते लगते हैं।

    सुंदर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  26. awww....very sweet ;)

    ReplyDelete
  27. जब एक बार वो अपने हो जाते हैं तो जाने अंजाने कहाँ रहते हैं ... इंतेज़ार तो होता ही है ...

    ReplyDelete
  28. आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  29. नूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  30. बहुत अच्छा लिखती हैं आप. पथरीले रास्ते का चित्र बहुत ही सही है रचना के साथ . सुंदर लेखन, बधाई. मेरे व्लाग में आने के लिए धन्यवाद.

    ReplyDelete
  31. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  32. बढ़िया लेखन.......आभार

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपके विचारों का स्वागत है ...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...