Once there was an island on which FEELINGS lived.
One day a storm came all the Feelings were scared. Only LOVE made a boat and invited all the Feelings to escape.
All the Feelings came to the boat but One was missing. LOVE came down to see who it was.
It was EGO…..
LOVE tried a lot to bring EGO on the boat but couldn’t Succeed… All the other Feelings went away, but LOVE died because of EGO…
कितना सच है हम सब इस भावनाको महसूस करते है पर न जाने क्यू हम अपने अहंकार पे काबू नहीं कर पाते, किसी न किसी रूप में अहंकार फिर अपना सर उठा ही लेता है|
कितने प्यारे दोस्त /रिश्ते हम गवा बैठते है इसकी वजह से समझ पाते है, पर अहंकार इतना हावी रहता है की मै क्यू पीछे हटु ये सोचकर दूरिया बढ़ जाती है और फिर से प्यार मर जाता है|
चित्र साभार गुगुल सर्च
कितने प्यारे दोस्त /रिश्ते हम गवा बैठते है इसकी वजह से समझ पाते है, पर अहंकार इतना हावी रहता है की मै क्यू पीछे हटु ये सोचकर दूरिया बढ़ जाती है और फिर से प्यार मर जाता है|
चित्र साभार गुगुल सर्च
निश्चित तौर पर अहं पर काबू पाना ही होगा।
ReplyDeleteसादर
हा यशवंतजी पर यही तो जीवन का सबसे मुश्किल कार्य है !
Deleteबातों बातों मे बेहद उम्दा संदेश दे दिया आप ने ... आभार तृप्ति जी !
ReplyDeleteइस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - किसी अपने के कंधे से कम नहीं कागज का साथ - ब्लॉग बुलेटिन
धनयवाद शिवमजी!
Deleteबहुत विचारणीय बात कही......
ReplyDeleteविचारणीय बहुत कुछ सीखने को मिलता है आपसे
ReplyDeleteप्रेम में अहम रह रह कर टूटता है।
ReplyDeleteकमाल का लिखा है ।
ReplyDelete