 आज फिर एक ट्रेन दुर्घटना घटी! दुर्ग-भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस सेंथिया स्टेशन पर खड़ी थी और माल्दा से आ रही उत्तरबंगा एक्सप्रेस ने पीछे से उसे टक्कर मारी । ये स्टेशन हावड़ा से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है... रेलवे के सूत्रों के अनुसार उन्हें दुर्घटना क्यूँ घटी इसकी पूरीतरह जानकारी नहीं है !
आज फिर एक ट्रेन दुर्घटना घटी! दुर्ग-भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस सेंथिया स्टेशन पर खड़ी थी और माल्दा से आ रही उत्तरबंगा एक्सप्रेस ने पीछे से उसे टक्कर मारी । ये स्टेशन हावड़ा से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है... रेलवे के सूत्रों के अनुसार उन्हें दुर्घटना क्यूँ घटी इसकी पूरीतरह जानकारी नहीं है !यहाँ दुर्घटना इतनी भयानक थी कि, टक्कर से वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए!
रेलवे के साथ ये सब आये दिन होते रहता है .. आप जब भी प्रवास करते हैं, आप जानते नहीं कि सच में आप अपने इच्छित जगह तक सही सलामत पहुँच पाएंगे या नहीं ! कभी रेल दुर्घटना तो कभी डकैती । ये बातें तो अब आम हो गयी है !
रेल प्रशासन बड़ी बड़ी बातें करता है पर जैसे रेल कि सुविधाएँ हैं उनके बारे में क्या कहें ? 
सच में, कब तक हमारी ये रेल गाड़ी राम भरोसे चलती रहेगी ...आखिर कब तक ....????
 
 
 
 
0 comments:
Post a Comment
टिप्पणी के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपके विचारों का स्वागत है ...