Pages

Wednesday, April 27, 2011

बारिश

पिछले दो दिनों से मौसम कुछ सर्द चल रहा है ... हलकी हलकी बूंदा बांदी हो रही है ... मुझे हमेशा से बारिश से एक अलग सा लगाव रहा है ..... बचपन में ...वो स्कूल से आते हुए दोस्ते को के साथ भीगना... माँ की डाट ... फिर वो कॉलेज कैंटीन की मीठी बारिश की यादे .... फिर प्यार के साथ वो तन मन डूबो के भीगने वाले दिन ... उफ़ ये बारिश ... आज भी बादल छाते है तो मन में वही पुराने गीत उमड़ आते है ... बारिश की ये रिमझिम गिरती बूंदों की आवाज़ मेरे मन मस्तिष्क में शांति लाती है ... मेरे मन को तरो ताज़ा कर देती है ... मुझे खींच ले जाती है मेरे बचपन के दिनों की ओर जहाँ बिना किसी झिझक के मैं खूब नाचती थी और कागज के नाव के साथ खेलती थी ...
वो मासूमियत भरे दिनों की याद आज भी मुझे सुकून देती है ... दिल करता है फिर से वही मासूम पल में जियूं ... फिर से बारिश में भीग जाऊ ... फिर उन पलो में डूब जाऊ ....



आज मौसम जरा सर्द है

दिल में उठा क्यूँ ये दर्द है

पहली बारिश की वो यादें

लेके ये आता है

तन मन को फिर मेरे

भीगो जाता है

आज भी भीग लूँ मैं

तेरी बाहों में इस तरह

मिल जाए मेरी रूह

तेरी रूह के साथ

जैसे माटी मिले

जल के साथ

वही पहली खुशबु

आज ये मौसम लाया है

दिल में तेरे प्यार का

मौसम आया है

चित्र गुगुल से साभार


25 comments:

  1. फिर प्यार भरा मौसम
    फिर वो पानी...
    फिर और किश्ती ..

    ReplyDelete
  2. सच में बंधे रखने वाली कविता.
    बहुत बेहतरीन!!!!

    सादर

    ReplyDelete
  3. जैसे माटी मिले
    जल के साथ
    वही पहली खुशबु
    आज ये मौसम लाया है

    वाह!

    ReplyDelete
  4. जैसे माटी मिले

    जल के साथ

    वही पहली खुशबु

    आज ये मौसम लाया है...

    बहुत खूब! बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना..

    ReplyDelete
  5. बहुत खूब कुछ तो है इस कविता में, जो मन को छू गयी।

    ReplyDelete
  6. जल के साथ

    वही पहली खुशबु

    आज ये मौसम लाया है

    दिल में तेरे प्यार का

    मौसम आया है

    ..बहुत ख़ूबसूरत...ख़ासतौर पर आख़िरी की पंक्तियाँ....मेरा ब्लॉग पर आने और हौसलाअफज़ाई के लिए शुक़्रिया..

    ReplyDelete
  7. Being born in July in the month of 'saawan' i love rains...

    ReplyDelete
  8. माटी की खुश्बू .. वाह

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचना ....माटी से जुड़े मन के भाव.....

    ReplyDelete
  10. पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ. बचपन कि मधुर यादें और आपकी बरसात के भिगाव ने तो मन को भिगो कर निहाल कर दिया.
    मेरे ब्लॉग पर आयें.आपका हार्दिक स्वागत है.

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर रचना, बचपन की यादे लिये

    ReplyDelete
  12. बारिश का मौसम कुछ न कुछ नया उभार लाता है।

    ReplyDelete
  13. sach me bachpan ki yade bahut sunder hoti hai...........
    sunder..

    ReplyDelete
  14. सच आपने मन को फिर से बचपन में पहुँचा दिया अच्छी अभिव्यक्ति के लिए बधाई |
    मेरे ब्लॉग पर आने के लिटे आभार
    आशा

    ReplyDelete
  15. गर्मी के मौसम में बारिश की याद दिलाती कविता बहुत ही सुंदर लगी!
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete
  16. सुन्दर कविता को पढवाने के लिए मेरी बधाई स्वीकारें....

    ReplyDelete
  17. इस गर्मी में बारिश की याद ...
    पहली बारिश की बूंदों से लिपटी मिटटी की खुशूब- सी ही !

    ReplyDelete
  18. वाह बहुत सुन्दर प्रस्तुति... रचना बहुत बढ़िया है ...

    ReplyDelete
  19. ये प्यार का मौसम मुबारक आपको तृप्ति जी .....
    स्कूल के दिनों कि याद दिला दी आपने ...
    हम भी कभी छाता लेकर नहीं गए थे स्कूल ...
    बारिश हो या धूप बिना छाते के ही जाना होता .....
    सच में कितने सुहाने थे वे दिन ......

    ReplyDelete
  20. यादें कई बार जीवन की कडवाहट दूर करने में बहुत सहायक रहती हैं ...शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  21. I love rains.
    बारिश पर कविता,वाह मज़ा आ गया.

    ReplyDelete
  22. Komal ahsason se bhingati rachana...

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपके विचारों का स्वागत है ...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...